
john abraham
कोरोना वायरल वैश्विक महामारी के बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने में जूझ रहे वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं। जॉन अब्राहम ने एक कविता सुनाई, जो फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया था। लॉकडाउन के बारे में बताते हुए जॉन ने कहा कि पुलिस, सेना, चिकित्सा पेशेवर और वे सभी कोविड-19 के योद्धा हैं, जो अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, विशेषकर मेडिक्स, वार्ड बॉय हैं। वास्तविक जीवन के सुपरहीरो है वो जो परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। इस महामारी ने उन लोगों को सुपरहीरो बना दिया है।
लॉकडाउन में समय बीताने के बारे में जॉन ने कहा कि उनके लिए कोई खास बदलाव नहीं आया है। वह वैसे भी घर का खाना, अपने घर में आराम से खाना पसंद करते हैं। अगर लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि 4 मई को सब कुछ ठीक हो जाना है तो मैं कहना चाहता हूं कि इस साल के अंत तक कुछ भी सामान्य नहीं होने वाला है।
आपको बता दें कि जॉन ने कोरोनो वायरस रिलीफ फंड में भी दान किए हैं। हालांकि अभिनेता इस बात की घोषणा करना पसंद नहीं करते है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिन लोगों ने घोषणा की है, उन्होंने शानदार काम किया है। मेरे जैसे लोग इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे, किसी भी तरीके से नहीं। पीआर व्यक्ति के माध्यम से भी नहीं, जहां आपको पता चलता है कि 'अरे, जॉन यह कर रहा है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के करीब-करीब सभी स्टार्स ने कोरोना के लिए दिल खोलकर दान किया है।
Published on:
23 Apr 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
