
aamir khan
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'सरफरोश' के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर के अलावा सोनाली बेंद्रे और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 19 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है लेनिक आमिर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। इस बार इस फिल्म में लीड रोल में आमिर नहीं बल्कि कोई और होगा।
आमिर की जगह 'सरफरोश' में होगा ये एक्टर:
आमिर की फिल्म 'सरफरोश' एक जबरदस्त फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम हैं। 'सरफरोश' में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। लेकिन इर बार 'सरफरोश' के सीक्वल में आमिर की जगह लेंगे एक्टर जॉन अब्राहम। इस बात की खुद जॉन ने कंफर्म किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू ने इस बार आमिर की जगह जॉन को लेने का फैसला किया है। हाल ही में जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जॉन मैथ्यू मदान और मैं, हम दोनों इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभी हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और हां इसे मैं ही कर रहा हूं। वहीं ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाने की है।'
फिल्म को मिल चुका है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार:
इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों और क्रिटिक्स ने पसंद किया बल्कि इसे होलमस एंटरटेमेंट की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 'सरफरोश' में जब जॉन से आमिर के काम की तुलना पर बात सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं आमिर खान को पसंद करता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। ये एक चुनौती है लेकिन ये अलग किरदार है, अलग कहानी है हालांकि इसकी थीम एक सी है, और ये बहुत मजेदार होने वाली है।’
इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस की मुंबई में शुरुआत, #AamirKhan ने किया उद्घाटन...
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
04 Aug 2018 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
