
Ghajni of mp - lovers name written on body
जबलपुर। फिल्म गजनी और उसमें आमिर खान के किरदार को भला कौन भूल सकता है? गजनी में आमिर खान की गंजेपन से भरी हेयरस्टाइल फिल्म की तरह सुपरहिट हो गई थी। इस फिल्म में आमिर खान मनोरोगी हैं, भूलने की खतरनाक बीमारी से पीडि़त हैं पर अपनी प्रेमिका की हत्या करनेवाले हत्यारों से हर हाल में बदला लेना चाहते हैं। ऐसे में वे अपने पूरे बदन पर नाम गुदवा लेते हैं। कुछ ऐसा ही एक किस्सा संस्कारधानी में भी सामने आया है। प्यार में पागल एक युवक ने अपने पूरे बदन पर अपनी प्रेमिका का नाम लिखा। इस युवक ने आत्महत्या कर ली और जब पुलिस ने उसका शरीर देखा तो हैरत में पड़ गई। उसके शरीर पर जगह-जगह आई लव यू लिखा था और साथ ही प्रेमिका का नाम भी था। आत्महत्या के इस अनोखे प्रकरण को सुलझाने के लिए अब पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
सिहोरा क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या की। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जब युवक की लाश देखी तो सभी आश्चर्य से भर उठे। मृतक के शरीर पर कई जगहों पर कुछ लिखा दिखाई दिया। उसके हाथ और पैर में छोटे-छोटे अक्षरों में लिखा नजर आ रहा था। जब उसे पुलिस वालों ने इसे बारीकी से पढ़ा तो आई लव यू लिखा नजर आया। इसके साथ ही हाथ पैर में प्रेमिका का नाम भी लिखा था। हैरानी की बात तो यह है कि उसके हाथ में यह भी लिखा था कि मेरे मोबाइल की कॉल डिटेल में आत्महत्या का कारण छुपा है। पुलिसकर्मियों ने पहली बार ऐसा सुसाइड नोट देखा था। बहरहाल पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरु कर दी है।
फांसी पर लटका मिला प्रेमी
पुलिस के मुताबिक लमतरा मोड़ पौड़ी निवासी अनिल सिंह परस्ते ने घर वालों के साथ रात में खाना खाया और कुछ देर बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह वह बहुत देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। तब परिजन दरवाजा तोडकऱ अंदर पहुंचे, जहां उन्हें अनिल फांसी पर लटका हुआ मिला। 20 के अनिल सिंह की कथित प्रेमिका की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
Published on:
03 Aug 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
