
john-abraham-talk-about-his-career-and-films
बॅालीवुड स्टार John Abraham पिछले साल 'Satyamev Jayate', 'Parmanu' और अब हाल में फिल्म 'Romeo Akbar Walter' फिल्म में नजर आए। अब जल्द ही एक्टर अपनी अगली फिल्म 'Batla House' में दिखाई देंगे। उन्होंने लगातार कुछ फिल्में देशभक्ति पर आधारित की हैं। लेकिन दर्शकों को उनकी सभी फिल्में बेहद पसंद आई। हाल में एक्टर ने अपनी एक्टिंग और सोशल मीडिया से जुड़े कुछ बातों पर अपनी राय दी।
एक्टर ने कहा,' मैं एक प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी समझता हूं। एक प्रोड्यूसर के तौर पर 'विकी डोनर' मेरी फिल्म थी, मैंने उस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर को कास्ट किया। ठीक वैसे ही मुझे 'मद्रास कैफे' के लिए जो एक्टर परफेक्ट लगा मैंने उसे ही कास्ट किया। यह बहुत जरूरी होता है कि आप कास्टिंग अच्छी करें। अगर आपकी कास्टिंग परफेक्ट होती है, तो परफॉर्मेंस बेहतरीन हो ही जाती है।'
इसके अलावा जॅान ने अपनी एक्टिंग को लेकर कहा, 'मैं फॉलोअर नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि लोगों को कैसे फॉलो करना है और किसके कैंप से जुड़ना है। मुझे कैंप कल्चर समझ ही नहीं आता है और यह मेरे लिए मायने भी नहीं रखता है। मैं अपनी तरह की फिल्में करना चाहता हूं। मैं किसी डायरेक्टर के सामने जाकर हाथ नहीं फैलाता कि मुझे फिल्म दें। क्योंकि मुझे यकीन है कि मैं खुद का कॉन्टेंट क्रिएट कर सकता हूं। हां, मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरा कॉन्टेंट सबसे बेहतरीन है, लेकिन यह दावे के साथ कह सकता हूं कि फिल्म देखने के बाद हर कोई यह कहेगा कि अगर जॉन की प्रोडक्शन की है, तो इसमें जरूर कुछ अलग होगा।'
सोशल मीडिया की बात करते हुए जॅान ने कहा, 'मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन भी हूं। मुझे नहीं अच्छा लगता है कि मैं क्या खा रहा हूं या कब टायलेट में बैठा हूं इसकी जानकारी लोगों को दूं। मैंने बहुत से सोशल मीडिया स्टार्स देखे हैं, लेकिन आप ही बताएं कि उन्होंने सिनेमा में क्या कॉन्ट्रीब्यूट किया है। उन्होंने कुछ भी प्रभावशाली काम नहीं किया है। यह मेरे लिए बहुत आसान है कि मैं नंगे बदन 40 तरह के एक्सरसाइज कर फोटोज अपलोड कर दूं, लेकिन यह मैं नहीं करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी बॉडी या सोशल अपडेट से ज्यादा मेरा काम बोले।'
Published on:
15 Apr 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
