
Johnny walker
जॉनी वॉकर बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन्स में से एक रहे हैं। उन्होंने ना जाने कितने ही लोगों को अपने अभिनय, डायलॉग डिलीवरी और शानदार कॉमिक टाइमिंग से एंटरटेन किया। जॉनी का असली नाम बदरूद्दीन जमालुद्दीन काजी था। उनका जन्म 11 नंवबर, 1926 को हुआ था और वो 29 जुलाई, 2003 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। 29 जुलाई को उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
बस कंडेक्टर थे जॉनी वॉकर
जॉनी वॉकर मुंबई में इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में काम करते थे। काफी सालों तक उन्होंने बस में कंडेक्टरी की और इस दौरान वह बस में यात्रा करने वाले यात्रियों का भरपूर मनोरंजन करते थे। एक दिन दिग्गज कलाकार बलराज साहनी की नजर उन पर पड़ी। वे उस समय गुरु दत्त की फिल्म 'बाजी' लिख रहे थे तो साहनी ने गुरु दत्त से जॉनी का परिचय कराया। इसके बाद उन्हें फिल्म के लिए साइन किया गया और लोगों को जॉनी की कॉमेडी काफी पसंद आई। बस फिर क्या था जॉनी की तो निकल पड़ी और एक दिन वे बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन्स में शुमार हुए।
बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड नवाजे गए जॉनी
कॅरियर की बात करें तो उन्हें 'मधुमती' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें 'शिखर' फिल्म के लिए बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने 'आर पार', 'टैक्सी ड्राइवर', 'देवदास', 'मिलाप', 'सीआइडी', 'नया दौर', 'कागज के फूल', 'दो रास्ते' और 'आनंद' समेत कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
Published on:
29 Jul 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
