9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका दिमाग सीमित हो चुका है- पत्रकार ने Paresh Rawal पर लगाया नफरत में डूबने का आरोप तो जाने एक्टर ने क्या कहा

राष्ट्रभाषा को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच अब पत्रकार संजुक्ता बसु ने परेस रावल को भी इसी मुद्दे के बीच घसीटा है जिसका जवाब अब परेस रावल ने भी दे दिया हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 01, 2022

Journalist sanjukta basu said Paresh Rawal of drowning in hatred

Journalist sanjukta basu said Paresh Rawal of drowning in hatred

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार की संजुक्ता बासु ने ट्वीट कर कहा है कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं हैं। तभी से यह बवाल चल रहा हैं। यह मुद्दा दिन प्रतिदिन इतना बड़ा होते जा रहा है कि इस पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अब कॉमेंट कर रहे हैं। हाल ही में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए अजय देवगन ने यह भी कहा था कि तो आप अपनी फ़िल्में हिंदी में डब क्यों करते हो।

इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पत्रकार ने अब परेश रावल को इस विवाद में घसीट लिया हैं। लेकिन एक्टर ने भी अलग अंदाज़ से इस मुद्दे पर जवाब दिया हैं। बता दे कि बीते दिन अजय देवगन को जवाब देते हुए किच्चा सुदीप ने लिखा कि “अजय देवगन जी, अगर आप पूरे मामले और दृष्टिकोण को समझे होते तो ऐसे ट्वीट ना करते, इसमें आपकी गलती नहीं है। मुझे ख़ुशी होती, अगर आप मामले को समझकर अपनी प्रतिक्रिया देते।

इसी बीच पत्रकार संजुक्ता बासु ने अब एक्टर परेश रावल और अनुपम खेर को भी घसीट लिया।संजुक्ता बासु ने ट्विटर पर लिखा कि “अंतिम भाग इसका मुख्य संदेश है। परेश रावल, अनुपम खेर और अब अजय देवगन जैसे अभिनेताओं ने अपनी रचनात्मकता को खोखला कर दिया है और खुद को नफरत से भर लिया है। मैंने हमेशा उनकी कला की प्रशंसा की है लेकिन मनुष्य के रूप में वे बहुत छोटे हैं।

जिसका अब एक्टर परेश रावल ने भी जवाब दे दिया हैं। “मैम आपके पास विंडशील्ड वाइपर की तरफ सीमित मानशिक रेंज है।” इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मधु रंजन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और कुछ लोगों की मानशिक रेंज हाथ से झलने वाले पंखे के बराबर होती है।’ उनके ट्विटर पर अब फैंस अपनी प्रतिकिया देते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar से Salman Khan तक, फिल्म के अलावा साइड बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं ये स्टार्स