scriptJournalist sanjukta basu said Paresh Rawal of drowning in hatred | आपका दिमाग सीमित हो चुका है- पत्रकार ने Paresh Rawal पर लगाया नफरत में डूबने का आरोप तो जाने एक्टर ने क्या कहा | Patrika News

आपका दिमाग सीमित हो चुका है- पत्रकार ने Paresh Rawal पर लगाया नफरत में डूबने का आरोप तो जाने एक्टर ने क्या कहा

Published: May 01, 2022 11:51:09 am

Submitted by:

Manisha Verma

राष्ट्रभाषा को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच अब पत्रकार संजुक्ता बसु ने परेस रावल को भी इसी मुद्दे के बीच घसीटा है जिसका जवाब अब परेस रावल ने भी दे दिया हैं।

Journalist sanjukta basu said Paresh Rawal of drowning in hatred
Journalist sanjukta basu said Paresh Rawal of drowning in hatred
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार की संजुक्ता बासु ने ट्वीट कर कहा है कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं हैं। तभी से यह बवाल चल रहा हैं। यह मुद्दा दिन प्रतिदिन इतना बड़ा होते जा रहा है कि इस पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अब कॉमेंट कर रहे हैं। हाल ही में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए अजय देवगन ने यह भी कहा था कि तो आप अपनी फ़िल्में हिंदी में डब क्यों करते हो।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.