आसान नहीं था किंग खान का ‘सर्कस’ से ‘पठान’ तक का सफर, पहले ‘डर’ का किया सामना फिर ‘बादशाह’ बनकर जीता दिल
एक औसत दिखने वाले दिल्ली से आए लड़के की आज पूरी दुनिया कायल है। आज इन्हें बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान जैसे नामों से जाना जाता है। अपनी मंद मुस्कान और लाजवाब अंदाज से शाहरुख खान आज लाखों दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख की 9 फिल्मों में उनके किरदार का नाम राहुल है। अबतक 6 फिल्मों में शाहरुख खान ने विलेन की भूमिका निभाई है। उनके करियर में 16 ऐसी फिल्में हैं जिनमें उनका किरदार मर जाता है। 'बादशाह' के नाम से मशहूर किंग खान 80 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। हालांकि किंग खान का यहां तक का सफर आसान नहीं था।