28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना-राजकुमार की ‘जजमेंटल है क्या’ ने 2 दिन में कमाए इतने करोड़, यहां जानें कुल कमाई

कंगना रनौत ( kangna ranaut ) ( rajkummar rao )और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ( judgementall hai kya ) ने अपने पहले दो दिन में कुल...  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 28, 2019

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ( kangna ranaut ) ( Rajkummar Rao )और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ( judgementall hai kya ) ने अपने पहले दो दिन में कुल 13.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले कंगना रनौत खूब विवादों में रही थीं, लेकिन उनकी फिल्म को विवादों से दूर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे 5.40 करोड़ और दूसरे दिन 8.02 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। यह फिल्म लगभग 29 करोड़ के बजट से बनी है।

5 साल बाद कंगना के साथ फिर राजकुमार
राजकुमार और कंगना ने फिल्म 'क्वीन' में साथ काम किया था और अब 'जजमेंटल है क्या' में दोनों पांच साल बाद फिर पर्दे पर साथ नजर आए हैं। प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।

फिल्म की कहानी बॉबी (कंगना) और केशव (राजकुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉबी अपनी जिंदगी में सच्चाई और भ्रम में अंतर समझ नहीं पाती है। इस बीच एक खून हो जाता है जिससे दोनों की जिंदगी में और भी ज्यादा हलचल पैदा हो जाती है। इसकी कहानी उस खून के पीछे असली कातिल को ढूंढ़ने की है।