28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म जोधा अकबर और टीवी शोज से पापुलर हुई जूही असलम ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की फोटो

फिल्म जोधा अकबर और टीवी शोज से पापुलर हुई जूही असलम के घर आईं नई खुशियां जूही असलम ने दिया बेटे को जन्म बेटे की पहली फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर

less than 1 minute read
Google source verification
juhi2.jpg

नई दिल्ली।टीवी एक्ट्रेस जूही असलम के घर एक नन्हा मेहमान आया है। जी हां, एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. जूही के बेटे का जन्म 19 अगस्त को हुआ था। जूही ने बेटे की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

तस्वीर में जूही के पति करीम बेटे के पैरों पर किस करते हुए दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए जूही ने लिखा- 'हर पापा को ये याद रखना चाहिए कि एक दिन उनका बेटा उनके एग्जांपल को फॉलो करता है कि ना कि एडवाइस को.'

एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम मोहम्मद रहीम रखा है. घर में नए मेहमान के आने उनका सारा परिवार बेहद खुश है। बता दें कि जूही और करीम 9 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बधें थे। दोनों की शादी बड़े गुपचुप तरीके से हुई थी। आपको बता दें अलस जिंदगी में भी जूही की हाईट कम है। जूही की हाइट 3.5फुट है। जूही की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है।