
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला काफी मशहूर हैं।बॉलीवुड में जूही चावला ने अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हुए हैं। उनके जैसा जलवा कोई और नहीं दिखा सकता। जूही ने अपने करियर में ऋषि कपूर से लेकर शाहरुख खान अनिल कपूर जैसे बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। जो लोग आज भी देखना पसद करते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने शाहरुख खान संग काम करने को लेकर आपत्ति जताई थी। जब कि कई सारा फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं शाहरुख खान और जूही चावला इसके बाद भी अभिनेत्री ने ऐसा भड़काऊ स्टेटमेंट क्यों दिया दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने शाहरुख खान की एक बुरी आदत के बारें में बताया हैं। आइए जानते हैं, क्या है वह बुरी आदत शाहरुख खान की
जूही ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि ‘’एक बार उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें शाहरुख खान को बुलाया था। पार्टी में उन्हें 11:00 बजे बुलाया गया था लेकिन शाहरुख खान रात 2:30 बजे पहुंचे थे।लेकिन तब तक पार्टी समाप्त हो गई थी। कई लोग पार्टी में शागरुख खान का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब शाहरुख आए तो वहा र्सिफ जूही थी। यह बात जूही चावला को बिल्कुल भी पंसद नहीं आई थी।
जूही चावला ने जैसे ही इस बात का खुलासा किया वहीं निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी एक पुराना किस्सा बताने लगी फराह खान ने कहा कि ‘’हमें भी पता है कि 9:00 बजे की स्विफ्ट रखो तो शाहरुख 2:00 बजे आएगा लेकिन ठीक है। पर जब वह अचानक से 11:00 बजे आ जाता है तो सब गड़बड़ हो जाती है। मैंने भी कहा कि जब लेट ही आना है तो हमेशा लेट आओ ना।” उनकी इस बात को सुनक रजूही हसने लगती हैं।
Published on:
14 Jan 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
