scriptJuhi Chawla's Kids are Embarrassed to See Her Old Romantic Films | जूही चावला के बच्चे नहीं देखना चाहते मां की फिल्में, बेटे ने कह दी थी ऐसी बात | Patrika News

जूही चावला के बच्चे नहीं देखना चाहते मां की फिल्में, बेटे ने कह दी थी ऐसी बात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 08:29:06 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली जूही चावला अब फिल्मों से काफी दूर दिखाई देती हैं। हालांकि उन्हें इवेंट्स और शोज में कई बार देखा गया है। जहां वे अपनी लाइफ और इंडस्ट्री से जुड़े किस्से शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। हाल ही में उन्हे द कपिल शर्मा शो में भी देखा गया था। जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी। जिनसे उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और बेटी। जूही का परिवार लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है। जूही की बेटी जान्हवी की उम्र अभी २० साल की है और वह अभी से अपने माता-पिता का बिजनेस संभाल रही हैं।

Juhi Chawala
Juhi Chawala
जूही चावला ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सूपरहिट फिल्में दी हैं। इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े स्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है। हालांकि अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अब भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त था जब वह इंडस्ट्री पर राज करती थीं। 80-90 के दशक में जूही की इंडस्ट्री में काफी डिमांड थी। एक्टिंग के अलावा लोग उनकी खूबसूरती पर फिदा थे। साल 1984 में जूही ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा, उन्होंने साल 1984 में मिस युनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का भी अवार्ड भी जीता। इसके बाद 1986 में रिलीज हुई फिल्म सल्तनत से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। उसके बाद वह बॉलीवुड पर छा गईं। लेकिन क्या आर जानते हैं कि जूही की बेटी भी उन्हीं की तरह खूबसूरत दिखती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.