27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही चावला को लगा बड़ा सदमा, चार साल रहे कोमा में, छलका दर्द-हुआ निधन तो फू-फूटकर रोईं

अभिनेत्री जूही चावला का छह साल बाद छलका दर्द, बयां किया आपबीती, आंखों से निकल पड़े आसूं.....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 17, 2020

Juhi Chawala

Juhi Chawala

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला Juhi Chawala पिछली बार फिल्म 'एक लड़की को दिखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं। हाल ही उन्होंने अपने निजी जिंदगी को लेकर कई सीक्रेट खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने भाई बॉबी चावला Bobby Chawala को याद किया और उनके आंखों से आसूं निकल आए। वे उनसे करीब 8 साल बड़े थे। उनका निधन 6 साल पहले हुआ था। बॉबी को वर्ष 2010 में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वे कोमा में चले गए और आखिरकार वर्ष 2014 में उनका निधन हो गया। वे करीब 4 साल तक कोमा में रहे थे।

शाहरुख के थे करीबी दोस्त
बॉबी चावला रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ और शाहरुख खान के अच्छे दोस्त थे। जब वे बीमार तो हुए तो अस्पताल जाने के बाद कभी घर नहीं लौटे। जूही के लिए माता-पिता की मौत के बाद भाई की मौत बहुत बड़ा सदमा था। बता दें कि जूही के भाई बॉबी को वर्ष 2010 में स्ट्रोक आया था जिसके बाद वे कोमा में चले गए थे, चार साल बाद उनकी मौत हो गई थी।

करीबी को खोने के बाद हुआ आध्यत्म की और रुख
जूही ने हाल ही बताया कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने खास किसी शख्स के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। बॉबी के देहांत के बाद लोग मुझसे पूछने लगे थे कि आप इतना सिंपल कैसे रहती हैं तो मैं हमेशा कहती थी कि मैंने बेहतरीन समय देखा है, लेकिन इसके अलावा मैंने बेहद परेशानी भरा समय भी देखा है। इतना ही नहीं जूही ने बताया कि करीबी लोगों को खोने के बाद मेरा झुकाव आध्यात्म की और हुआ। बता दें कि शादी के बाद से फिल्मों से दूर जूही चावला फिलहाल इक्के-दुक्के एड में ही नजर आती हैं।

90 के दौर में थी हिट अभिनेत्री
बता दें कि जूही चावला 90 के दौर की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। भले वे फिलहाल फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी वे लाखों दिलों की धड़कन हैं और लोग उनके दीवाने हैं। उन्होंने अब तक बहुत से सुपरस्टार के साथ काम किया हैं और उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही है।