29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूही चावला ने बेटी का फिल्मों में डेब्यू करने का किया ऐलान! हूबहू मां जैसी दिखती हैं, देखे तस्वीरें

जूही चावला की बेटी फिल्मों में करेंगी डेब्यू बेटी फिल्मों में काम करे ये जूही का है सपना जूही की बेटी का नाम है जान्हवी

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 15, 2019

_0213a590-05d7-11ea-8da7-95ed4a38ab68.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक स्टार किड्स अपना डेब्यू कर रहे हैं। श्रीदेवी, चंकी पांडे और सैफ अली खान के बेटी के बाद अब जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी नाम भी इस कड़ी में जुड़ने वाला है। जंहा एक तरफ काफी दिनों से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान के डेब्यू को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं वहीं अब जूही चावला ने अपनी दिली तमन्ना ज़ाहिर की है कि वो चाहती हैं उनकी बेटी एक्ट्रेस बने।

जूही चावला अपने समय की सफल अभिनेत्री रही हैं। हाल ही में उन्होंने साझा किया कि वो अपनी बेटी को एक्टिंग करते हुए देखना चाहती हैं। जूही भले ही आज फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो ये ज़रूर चाहती हैं कि उनकी बेटी भी उनकी ही तरह सक्सेसफुल अभिनेेत्री बने। सबसे खास बात ये है कि जूही की बेटी का नाम भी जाह्नवी (Janhvi) ही है। बता दें कि श्रीदेवी भी हमेेशा से चाहती थी कि उनकी बेटियां एक्ट्रेस बने। जिसमें जाह्नवी कपूर पहले ही अपना डेब्यू फिल्मों में कर चुकी हैं, जबकि उनकी छोटी बेटी खुशी अभी डेब्यू की तैयारियों में लगी हुई हैं।

जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी जान्हवी अभी तो पढ़ाई कर रही हैं लेकिन वो आगे चलकर जरुर डेब्यू कर सकती हैं। जूही ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी को एक्टिंग में काफी ज्यादा इंट्रेस्ट है। पढ़ाई में भी उसने एक सब्जेक्ट सिनेमा का ही चुना है। जूही ने साथ में ये भी कहा कि वो चाहती जरुर हैं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने लेकिन वो इसबात का प्रेशर उसपर कभी नहीं डालती। जूही जल्द ही रितेश सिधवानी की फिल्म में नज़र आएंगी और इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी।