
'जुम्मा चुम्मा गर्ल' के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर आकर छोड़ दी थी इंडस्ट्री
90 दशक में बॉलीवुड में कई हसीन और खूबसूरत एक्ट्रेस ने राज किया है, जो आज भले ही इंडस्ट्री और फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन एक जमाना था जब इन एक्ट्रेस की फिल्मों को देखने के लिए हर किसी का दिल धड़कता था. इन एक्ट्रेस में से कई ऐसी भी हैं, जो आज भी किसी न किसी बहाने से बी टाउन के गलियारों में नजर आ जाती हैं, लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. इस दौरान में कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था. इस एक्ट्रेस ने फिल्म 'हम' (Hum) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'जुम्मा चुम्मा' गाने (Jumma Chumma Song) से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. जी हां, हम किमी काटकर (Kimi Katkar) के बारे में बात कर रहे हैं. किमी ने 90 के दशक की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो में उनको असफलता भी हासिल हुई, लेकिन उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी का दिल जीता.
किमी ने अपने फिल्म करियर की शुरूआर फिल्म 'पत्थर का दिल' से की थी. इस दौरान उनकी उम्र केवल 20 साल थी. ये फिल्म उस समय कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन किमी ने काफी तारीफ बटोरी थी. इसके बाद साल 1991 में उनकी फिल्म 'एडवेंचर ऑफ़ टार्जन' आई, जिससे उनको काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस फिल्म के बाद उनका टार्जन गर्ल के नाम से पहचाने जाने लगा. इसके बाद इसी साल वो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' में नजर आईं. इस फिल्म से उनका करियर और ऊचाइयों पर चढ़ गया.
किमी को इस फिल्म के बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया, लेकिन साल 1992 में उन्होंने शादी कर ली और फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. किमी ने बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर शांतनु शौरी से शादी की. साल 1992 में उनकी आखिरी फिल्म 'जुर्म की हुकूमत' में देखा गया था. इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. शादी के बाद किमी अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं और एक बेटे की मां बन गईं. शादी के बाद किमी ऑस्ट्रेलिया में बस गई थीं, लेकिन खबरों की माने तो अब वो गोवा में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं.
Updated on:
25 Mar 2022 03:21 pm
Published on:
25 Mar 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
