scriptkabhi eid kabhi diwali aayush sharma walk out of salman khan film | Kabhi Eid Kabhi Diwali: क्या मतभेद के कारण सलमान खान की मूवी से उनके जीजा आयुष शर्मा बाहर हुए ? | Patrika News

Kabhi Eid Kabhi Diwali: क्या मतभेद के कारण सलमान खान की मूवी से उनके जीजा आयुष शर्मा बाहर हुए ?

Published: May 22, 2022 10:07:32 am

Submitted by:

Manisha Verma

सलमान खान की नई फिल्म जब से एलान हुई है तब से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दे कि सलमान खान की नई फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब इस फिल्म में आयुष शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

Kabhi Eid Kabhi Diwali: क्या मतभेद के कारण सलमान खान की मूवी से उनके जीजा आयुष शर्मा बाहर हुए ?
kabhi eid kabhi diwali aayush sharma walk out of salman khan film
'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आयुष शर्मा ने फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को छोड़ दिया है, जो फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अब सवाल यह हैं कि आखिर क्यो सलमान के बहनोई ने इस फिल्म को छोड़ दिया। चलिए जानते हैं वजह।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.