
kabir singh song
शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) के कॅरियर के सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन चुकी 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh ) का क्रेज अब भी कायम है। करीब दो हफ्ते पहले रिलीज हुई यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी। हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें साझा किए। उन्होंने ट्टीट करते हुए बताया कि फिल्म ने कुल 198.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं तीसरे हफ्ते में ये फिल्म 'उरी' ( Uri ) के लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी चैलेंज करेगी
तरण ने लिखा, #KabirSingh will cruise past ₹ 200 cr mark today [Day 13]... Will challenge *lifetime biz* of #Uri [in Week 3] and emerge the highest grossing #Hindi film of 2019... [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr. Total: ₹ 198.95 cr. India biz.
वहीं तरण ने एक और ट्टीट करते हुए बताया कि इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते 80 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की। इसके साथ ही यह A-certified फिल्मों में 200 करोड़ रुपए बनाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। उन्होंने बताया, #KabirSingh continues to sparkle... Occupancy/footfalls on [second] Tue indicates it’s poised for a fantastic Week 2 total [₹ 80 cr +/-]... Will set a new benchmark today [Wed]: First *A-certified* #Hindi film to cross ₹ 200 cr mark.
Published on:
03 Jul 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
