
Kabir Singh Box Office Collection Day 9
बाॅलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में १०० करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद दूसरे हफ्ते में भी शानदार बिजनेस कर रही है। इस मूवी में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री कियारा आड़वाणी भी मुख्य भूमिका में नजर थी। दोनों ही स्टार फिल्म की कमाई से बहुत खुश है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, कबीर सिंह ने शनिवार को टिकट खिड़की पर 17 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 163.63 हो गई है। इसी के साथ भारत की 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह साल 2019 की अभी तक की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, कबीर सिंह बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है.
बता दें कि तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका से अलग होकर बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है। शराब और नशे में डूब जाता है। जहां इस फिल्म को जनता और फैंस से खूब प्यार मिल रहा है वहीं फिल्म आलोचकों ने इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन दिया है। कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी, आदिल हुसैन, सोहम मजूमदार, अर्जुन बावजा, सुरेश ओबेरॉय, निकिता दत्ता और कुणाल ठाकुर ने काम किया है।
Published on:
30 Jun 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
