10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमीषा से पहले इन बड़ी हसीनाओं को ऑफर हुआ था ‘गदर’ में लीड रोल, सनी देओल के कारण ठुकरा दी थी फिल्म!

फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ( gadar: ek prem katha ) का जल्द ही सीक्वल 'गदर 2' ( Gadar 2 ) आने वाला है। इस मूवी ने अमीषा के कॅरियर को एक नई दिशा दे दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, अमीषा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। इससे पहले कई और एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 15, 2023

dvsgsg.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ( gadar: ek prem katha ) का जल्द ही सीक्वल 'गदर 2' ( Gadar 2 ) आने वाला है। इस फिल्म में एक बार फिर सन्नी देओल ( sunny deol ) और अमीषा पटेल ( ameesha patel ) लीड किरदार में नजर आएंगे। साल 2001 में आई यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। इस मूवी ने अमीषा के कॅरियर को एक नई दिशा दे दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, अमीषा इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। इससे पहले कई और एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था।

यह भी पढ़ें:

काला चश्मा पहन कृति ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, तस्वीरें हुई वायरल

काजोल ( kajol ) ने किया फिल्म करने से इनकार

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि 'गदर'( gadar ) के लिए सबसे पहले काजोल को अप्रोच किया गया था। लेकिन काजोल ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। काजोल के अलावा ऐश्वर्या रॅाय ( aishwarya rai ) और माधुरी दीक्षित ( madhuri dixit ) को भी इस फिल्म का ऑफर मिला था। लेकिन दोनों ने फिल्म को करने से मना कर दिया था। किसी ने सन्नी के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो किसी को फिल्म की कहानी पर कम भरोसा हुआ। इन किस्सों का डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें:

'धर्मेंद्र को टॉर्चर कैसे कर सकती हूं?' हेमा का पुराना इंटरव्यू आया सामने, रिश्ते को लेकर बोली सच्चाई

माधुरी और ऐश ने रिजेक्ट किए ऑफर
माधुरी दीक्षित के पास जब 'गदर' फिल्म का ऑफर आया तब वह अपने कॅरियर के पीक पर थीं। माधुरी ने इससे पहले सन्नी देओल के साथ त्रिदेव फिल्म में काम किया था। इसके बावजूद उन्होंने सनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया। इस फिल्म का ऑफर पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के पास भी भेजा गया था। लेकिन उस समय ऐश वेराइटी ऑफ रोल्स पर ध्यान दे रही थीं। इसके चलते उन्होंने इस मूवी को रिजेक्ट कर दिया।