
नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे थे यह फिल्म 10 जनवरी को पूरे सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है दोनों स्टार्स नें इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया । काजोल पति अजय के साथ करीब 11 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं । इससे पहले दोनों फिल्म 'यू मी और हम' में साथ नजर आए थे।
काजोल नें फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐसे राज खोले जिसे शायद कोई नही जानता होगा। आइए जानते हैं काजोल और अजय देवगन की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ राज । ये राज काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताए । इसमें उन्होंने अजय से पहली मुलाकात, शादी, मीडिया से झूठ के बारे में खुलासा किया।
इसमें काजोल ने इस दौरान अजयदेवगन के साथ होने वाले रिलेशनशिप का खुलासा किया। जिस दौरान ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। करीब '4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया। लेकिन शादी के दौरान भी कई तरह के समस्याए सामने आई। शादी के लिए अजय का परिवार तो तैयार हो गया लेकिन मेरे पिता ने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की। वो चाहते थे कि मैं अपने करियर पर फोकस करूं, लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था । हमने मीडिया को शादी का गलत वेन्यू बताया ।'
'हम चाहते थे कि ये दिन सिर्फ हमारा रहे। इसलिए हमने घर पर ही शादी की थी । शादी जल्दी करवाने के लिए अजय पंडित को रिश्वत देने की कोशिश कर रहे थे । मैं एक लंबा हनीमून चाहती थी इसलिए हम सिडनी, हवाई और लॉस एंजलेस गए । वहां अजय बीमार पड़ गए । उन्होंने मुझसे कहा कि अब घर चलते हैं । हमारा इजिप्ट जाने का भी प्लान था लेकिन हम वहां नहीं जा पाए । कुछ समय बाद हमने बच्चे प्लान किए ।'
Updated on:
10 Jan 2020 04:33 pm
Published on:
10 Jan 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
