scriptKajol Childhood Unseen Pics Goes Viral With Her Mom Tanuja | बचपन में कुछ ऐसी नज़र आती थीं एक्ट्रेस काजोल, मां तनुजा संग वायरल हुई अनदेखी तस्वीरें | Patrika News

बचपन में कुछ ऐसी नज़र आती थीं एक्ट्रेस काजोल, मां तनुजा संग वायरल हुई अनदेखी तस्वीरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2021 07:22:52 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के बचपन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी मां तनुजा मुखर्जी संग नज़र आ रही हैं। देखिए एक्ट्रे के बचपन की अनदेखी तस्वीरें।

Kajol Childhood Unseen Pics Goes Viral With Her Mom Tanuja
Kajol Childhood Unseen Pics Goes Viral With Her Mom Tanuja

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई अभिनेता या अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनकी परवरिश उनकी मां अकेले ही की है। इनमें से एक हैं एक्ट्रेस काजोल की मां और गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा। जिन्होंने अकेले ही अपनी दोनों बेटियों का लालन-पोषण किया है। जब काजोल बहुत छोटी थीं तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। हाल ही में काजोल के बचपन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी मां तनुजा संग नज़र आ रही हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.