
Kajol
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा इन दिनों काफी चर्चा में है। न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 के दौरान काजोल से न्यासा और उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। जिसके बवाब में काजोल ने कहा, 'वह अभी बस 16 साल की है। मेरे ख्याल से आपको (मीडिया) उसे एक ब्रेक और थोड़ा स्पेस देना चाहिए।
काजोल ने कहा कि बेटी अन्यासा ने हाल ही में 16वां जन्मदिन मनाया है। अभी वह 10वीं कक्षा में है और अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही है। दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड पाकर अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए काजोल ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जब भी आपको अवॉर्ड मिलता है तो आपको बहुत खुशी होती है। मैं ज्यूरी की शुक्रगुजार हूं।'
कुछ दिनों पहले अजय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि वो कम से कम बच्चों को कैप्चर करें। मुझे लगता है कि कोई भी बच्चा पैपराजी के सामने कम्फर्टेबल नहीं रहता है। उन्हें अपना स्पेस चाहिए होता है।
Published on:
22 Apr 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
