
Ajay Devgn and Kajol
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ( Ajay Devgn ) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी काजोल ( Kajol ) डिजीटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। नेटफिल्क्स ( NetFilxi ) की मूवी 'त्रिभंगा' ( Tribhanga ) में काजोल बतौर एक्टर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री लेंगी जबकि अजय इस मूवी के प्रोड्यूर होंगे। मूवी का लेखन और निर्देशन एक्ट्रेस रेणुका सहाणे ( Renuka Shane ) करेंगी। महिला केंद्रित इस मूवी में काजोल के साथ तनवी आजमी ( Tanvi Azmi ) और मिथिला पारकर ( Mithila Parkar ) नजर आएंगी।
रेणुका ने एक बयान में कहा, 'नेटफिल्क्स के साथ काम करना एक अद्भूत अनुभव है। इससे मुझे एक ही दिन पूरे संसार के लिए उपलब्ध होने का मौका मिलेगा। हमारे पास शानदार कास्ट और कहानी है। मैं शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
अजय देवगन का कहना है,' तीन अद्भूत महिलाओं की इस कहानी के लिए नेटफिल्क्स के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इस मूवी से अजय देवगन फिल्म्स का डिजिटल डेब्यू हो रहा है। कहानी को लेकर दर्शकों के रिस्पांस का इंतजार कर रहा हूं।'
बानीजय एशिया, एल्केमी प्रोडक्शन और अजय देवगन फिल्म्स के संयुक्त प्रोड्क्शन में बन रही 'त्रिभंगा' पर काम गुरुवार से शुरू हो गया है। हालांकि मूवी की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
Published on:
10 Oct 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
