script27 साल बाद एक साथ फिर स्क्रीन पर दिखेगी यह बेहतरीन जोड़ी, नसीरुद्दीन शाह भी देंगे साथ | kajol prabh deva to reunite after 27 years in bollywood movie with naseeruddin shah | Patrika News
बॉलीवुड

27 साल बाद एक साथ फिर स्क्रीन पर दिखेगी यह बेहतरीन जोड़ी, नसीरुद्दीन शाह भी देंगे साथ

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिन्सारा कानावु’ में बनी एक जोड़ी ने बड़े पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब यही जोड़ी 27 साल बाद बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देने वाली है।

मुंबईMay 25, 2024 / 09:02 am

Riya Chaube

kajol and prabhu deva movie
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और कोरियोग्राफर प्रभु देवा की बेहतरीन जोड़ी एक बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है। यह दोनों पॉपुलर स्टार बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। केवल ये नहीं फिल्म में इस बेहतरीन जोड़ी का साथ देने आ रहे हैं नसीरुद्दीन शाह।

27 साल बाद साथ दिखाई देंगे काजोल-प्रभुदेवा (Kajol-Prabhu deva will be seen together after 27 years)

काजोल और प्रभु देवा की बात करें तो उन्होंने राजीव मेनन की 1997 में तमिल भाषा की फिल्म ‘मिनसारा कनवु’ में साथ काम किया था। यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रहीथी। बाद में इसका हिंदी डब वर्जन ‘सपना’ नाम से रिलीज किया गया। इसमें उनका पॉपुलर गाना ‘चंदा रे’ दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म के 27 साल बाद अब काजोल और प्रभु देवा एक साथ बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान चरण तेज उप्पलपति संभालेंगे। यह फिल्म उप्पलपति की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी। यह पहली बार होगा जब काजोल नसीरुद्दीन के साथ काम करेंगी।

यह भी पढ़ें: Avneet Kaur ने पहली बार कान्स कार्पेट पर किया वॉक, तारीफों से भरा कमेंट सेक्शन

काजोल और प्रभुदेवा का वर्कफ्रंट (Kajol and Prabhu deva’s work front)

काजोल कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इनमें कृति सेनन के साथ ‘दो पत्ती’, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ‘सरजमीं’ शामिल हैं। इसके साथ काजोल एक हॉरर फिल्म ‘मां’ भी नजर आएंगी। वहीं, प्रभु देवा फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें दलपति विजय मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इसी साल सितंबर में बड़े पर्दे पर आएगी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / 27 साल बाद एक साथ फिर स्क्रीन पर दिखेगी यह बेहतरीन जोड़ी, नसीरुद्दीन शाह भी देंगे साथ

ट्रेंडिंग वीडियो