
ajay and Kajol
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन प्रैंक करने में माहिर हैं। अक्सर वह अपनी फिल्मों के सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक करने से नहीं चूकते। कई बार उनके प्रैंक के किस्से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसे शख्स के साथ प्रैंक कर दिया कि उनको ही उल्टा पड़ गया। दरअसल अजय ने इस बार अपनी पत्नी काजोल के साथ ही प्रैंक कर दिया। लेकिन काजोल को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करते हुए अजय के इस प्रैंक पर रिएक्शन दिया।
घर पर एंट्री नहीं:
काजोल ने ट्वीट किया,'लगता है तुम्हारे प्रैंक स्टूडियो से बाहर कर दिए गए हैं। लेकिन इनकी घर पर बिल्कुल भी एंट्री नहीं है।' साथ ही काजोल ने एक गुस्से वाली इमोजी भी बनाई।
अजय ने किया था यह प्रैंक:
दरअसल अजय देवगन ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'काजोल देश में नहीं हैं, उनसे इस नंबर पर व्हाट्सएप कर बात कर सकते हैं।' अजय का यह ट्वीट वायरल हो गया। हालांकि थोडी ही देर बाद अजय ने एक और ट्वीट कर बताया कि ये प्रैंक था।
काजोल की फोटो के साथ सेव है नंबर:
अजय ने ट्वीट कर लिखा,'फिल्म सेट पर प्रैंक अब पुराना फैशन हो चुका है। तो मैंने आप लोगों के लिए इसे सोशल मीडिया पर यहां करने की कोशिश की।' दरअसल अजय ने जो नंबर काजोल का पर्सनल नंबर बताया था, वह नंबर काजोल की फोटो के साथ सेव है।
हेलीकॉप्टर ईला के प्रमोशन में व्यस्त:
इन दिनों काजोल अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में काजोल एक मां भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन की फिल्म के एक पुराने गाने 'रूक रूक रूक' का रीक्रिएट किया गया है। इस गाने का का प्रोमो जारी हो चुका है।
Published on:
25 Sept 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
