
नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन (Kajol-Ajay Devgn) की बेटी न्यासा(Nyasa Devgn)) भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन मीडिया की नजरों का निशाना बन ही जाती है। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है । अभी हाल ही में न्यासा देवगन को मुंबई की गलियों में फ्रेंड्स के साथ स्पॉट होते हुए देखा गया। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन फोटोज में न्यासा का लुक कुछ अलग ही तरह का दिखा। उन्होनें अपने चेहरे पर हल्का सा मेकअप भी किया हुआ था। इस मौके पर उन्होंने शॉर्ट्स और चैक की शर्ट कैरी की और अपने बालों को खुला रखा।
सावले रंग की दिखने वाली न्यासा अपने मेकअप से चेहरे पर ग्लो नजर आ रहा था। सावले रंग की दिखने वाली न्यासा अपने लुक से हर किसी को अपनी ओर खीच रही थी।
न्यासा की बात करें तो अक्सर न्यासा अपने आउटफिट के लेकर ट्रोल होती रहती हैं। कुछ समय में पहले उन्होनें एर मंदिर में पर्वेश करने के दौरान ऐसी ड्रेस पहन ली थी जब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो यूर्जस भी उनके लुक को लेकर ट्रोल करने लगे।
Updated on:
02 Mar 2020 12:37 pm
Published on:
02 Mar 2020 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
