7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा पंडाल में जया बच्चन पर बुरी तरह चिल्लाईं काजोल, Video देख फैंस बोले ‘बदतमीज’

इन दिनों पूरे देश में शारदीय नवरात्र की धूम है। हर कोई सके रंग में रंगा नजर आ रहा है। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी माता का पूजन कर उनके रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी काजोल ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 04, 2022

kajol scolding jaya bachchan for not unmasking face at durga puja pandal see viral video

kajol scolding jaya bachchan for not unmasking face at durga puja pandal see viral video

कुछ स्टार्स दुर्गा पूजा को हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। इनमें से ही एक हैं काजोल (Kajol)। हर साल काजोल का परिवार अपनी तरफ से दुर्गा पूजा का आयोजन करता है। इस साल भी काजोल की फैमिली ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उनके पंडाल में रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर और मौनी रॉय, जया बच्चन, डायरेक्टर अयान मुखर्जी जैसे कई सितारे मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में इनमें से एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें काजोल जया बच्चन को डांट लगाती नजर आ रही हैं। फैंस को काजोल का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें से लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

हाल ही में काजोल और जया बच्चन का बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जया बच्चन मास्क लगाए खड़ी हैं। दोनों एक्ट्रेस पैपराजी के सामने पोज कर रही हैं। ऐसे में काजोल, जया से कहती हैं- मास्क उतारना पड़ेगा। हालांकि, काजोल ने बस ये हंसी-मजाक में कहा था।

यह भी पढ़ें- छोटे स्पाइक हेयर्स, लंबी दाढ़ी में 'रावण' को देख भड़के लोग

दोनों एक्ट्रेसेज जुहू के दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए पहुंची थीं। लोगों को काजोल का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि वीडियो के दूसरे क्लिप में दोनों को एक साथ पोज देते हुए देखा जाता है। इस दौरान जया बिना मास्क के नजर आईं।

कुछ उन्हें 'बदतमीज' कहा तो कु को उनका ये फनी अंदाज काफी पसंद आया। एक फैन ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'हां, जया आंटी मास्क निकालो।'

दूसरे ने लिखा, 'सिर्फ काजोल में ही इतनी हिम्मत है कि वह जया बच्चन से ऐसे बात कर सके।

एक और ने लिखा, 'काजोल को देखने में हमेशा मजा आता है। देखो वो कैसे जया जी को डांट रही हैं।'

जया और काजोल की बॉन्डिंग बॉलीवुड में काफी फेमस है। दोनों को फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ देखा गया था। दोनों का किरदार भले ही सास बहू का था, लेकिन जोड़ी के बीच प्यार साफ देने को मिला था।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो काजोल को पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिभंग’ में देखा गया था। काजोल इस साल 'डिज्नी प्लस हॉट स्टार' की वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ - प्यार, कानून, धोखा’ से अपना वेब डेब्यू करने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर 'राम' को देख भावुक हो गई बुजुर्ग महिला