
kajol top 5 intimate scenes in bollywood movies
बॅालीवुड एक्ट्रेस काजोल आज देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने काफी छोटी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। शायद ही कोई स्टार हो जिसके साथ काजोल की जोड़ी नहीं जमी। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ऐसा देखा जाता है कि जिनकी फिल्मी बेग्राउंड से जुड़े स्टार्स अक्सर फिल्मों में इंटिमेट सीन्स देने से कतराते हैं। पर इस मामले में कभी काजोल हिचकिचाई नहीं। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो काजोल ने एक्टर्स संग कई बार इंटिमेट सीन्स किए हैं। और ये सीन्स ऑएकॅानिक भी रहे हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं काजोल की ये लिस्ट....
फना
फिल्म 'फना' में काजोल ने एक्टर आमिर खान के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म के एक गाने देखो ना में काजोल और आमिर की हॅाट कैमिस्ट्री देखने लायक थी।
कुछ कुछ होता है
'कुछ कुछ होता है' फिल्म किसको याद नहीं है और उस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का वो रोमांटिक रेन डांस देख तो आज भी सांसे थम जाती हैं।
यू मी और हम
'यू मी और हम' फिल्म में काजोल और अजय देवगन बहुत रोमांटिक सीन दिया था।
इश्क
ये दिललगी
ये 'दिललगी' फिल्म में काजोल और अक्षय ने स्क्रीन पर लिपकिस किया था। उस दौरान उनका ये गाना काफी हिट हुआ था।
Published on:
04 Aug 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
