12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ कुछ होता है से लेकर ये दिललगी तक इन 5 फिल्मों में काजोल ने दिए हॅाट इंटिमेट सीन्स…

तो आइए आपको दिखाते हैं काजोल की ये लिस्ट....

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 04, 2018

kajol top 5 intimate scenes in bollywood movies

kajol top 5 intimate scenes in bollywood movies

बॅालीवुड एक्ट्रेस काजोल आज देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने काफी छोटी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। शायद ही कोई स्टार हो जिसके साथ काजोल की जोड़ी नहीं जमी। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ऐसा देखा जाता है कि जिनकी फिल्मी बेग्राउंड से जुड़े स्टार्स अक्सर फिल्मों में इंटिमेट सीन्स देने से कतराते हैं। पर इस मामले में कभी काजोल हिचकिचाई नहीं। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो काजोल ने एक्टर्स संग कई बार इंटिमेट सीन्स किए हैं। और ये सीन्स ऑएकॅानिक भी रहे हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं काजोल की ये लिस्ट....

फना

फिल्म 'फना' में काजोल ने एक्टर आमिर खान के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म के एक गाने देखो ना में काजोल और आमिर की हॅाट कैमिस्ट्री देखने लायक थी।

कुछ कुछ होता है

'कुछ कुछ होता है' फिल्म किसको याद नहीं है और उस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का वो रोमांटिक रेन डांस देख तो आज भी सांसे थम जाती हैं।

एयरपोर्ट पर जूनियर 'देवगन' की शरारतों से परेशान हुईं काजोल, तस्वीरें आईं सामने

कभी अजय से लड़के पटाने की टिप्स लेती थीं काजोल, इस तरह हुआ एकदूजे से प्यार

यू मी और हम

'यू मी और हम' फिल्म में काजोल और अजय देवगन बहुत रोमांटिक सीन दिया था।

OMG! पहली बार कैमरा देख मुंह छिपाने लगीं आलिया, कहीं रणबीर तो नहीं हैं वजह ?

इश्क

DUS KA DUM FINALE: सालों बाद दिखेगी सलमान-शाहरुख की शानदार ट्यूनिंग, सेट से वीडियो हुई वायरल

ये दिललगी

ये 'दिललगी' फिल्म में काजोल और अक्षय ने स्क्रीन पर लिपकिस किया था। उस दौरान उनका ये गाना काफी हिट हुआ था।

PHOTOS: कैमरा देखते ही तैमूर ने दिया लाजवाब पोज, मां करीना भी देख रह गई हैरान

Photos : लंदन में दिखा हिना खान का बोल्ड एंड ट्रेंडी लुक