27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश अंबानी की रिसेप्शन में सोनाक्षी ने कॅापी की करीना की पहनी 7 साल पुरानी साड़ी, लोगों ने कही ऐसी-ऐसी बातें

Sonakshi Sinha ने Instagram पर अपनी कुछ Photos अपलोड की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 12, 2019

kalank actress sonakshi sinha wears same saree as kareena kapoor khan

kalank actress sonakshi sinha wears same saree as kareena kapoor khan

बॅालीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर जानी जाती हैं। उनकी ड्रेसेस को आज की यंग जनरेशन कॅापी करती हैं। लेकिन कई बार एक जैसे कपड़े पहनकर एक्ट्रेसेस ट्रोल भी हो जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल में Sonakshi Sinha ने Instagram पर अपनी कुछ Photos अपलोड की।

दरअसल, सोनाक्षी ने आकाश अंबानी की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की थी। इस दौरान वह नैट की साड़ी पहनकर पार्टी में पहुंची थी। इवेंट की कुछ फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। लेकिन उनके जैसी साड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी 7 साल पहले पहनी थी। बस फिर क्या था दोनों तस्वीरों को फैंस ने कंपेयर करना शुरू कर दिया।

करीना ने यह साड़ी फिल्मफेयर 2012 के अवॅार्ड फंक्शन में पहनी थी। उन्होंने इसे मैचिंग बेज कलर्ड ब्लाउज के साथ पहना था। ब्लाउज की फुल स्लीव्ज पर सिल्वर वर्क था।

वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इस साड़ी को कुछ ट्विस्ट के साथ कैरी किया। सोनाक्षी ने मनीष मल्होत्रा की इस साड़ी के साथ बॉर्डर के मैचिंग का सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज पहना। जो इस लुक को हैवी बना रहा था। मेकअप की बात करें तो सोनाक्षी ने स्मोकी आईज और न्यूड पिंक मैट लिपस्टिक से अपने लुक को स्टाइलिश बनाया।