
kalank movie
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने कॅरियर की कई शानदार फिल्में में दी है। संजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'Kalank' ने एक नया कीर्तिमान रचा है। करण जौहर की फिल्म 'कलंक' संजय दत्त की हिट फिल्मों की सूची में से एक है। 'कलंक' तीसरी फिल्म है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। यह फिल्म उनके जीवन में एक और मील का पत्थर साबित हुई है।
फिल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन के साथ उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म ने पहले दिन 21.72 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसके बाद आमिर खान के साथ फिल्म 'पीके' आई, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 25.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' ने भी 21.60 करोड रुपए का कारोबार किया।
फिल्म 'कलंक' में संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। बता दें कि इस फिल्म में संजय और माधुरी करीब दो दशक बाद एक साथ नजर आए।
Updated on:
23 Apr 2019 02:19 pm
Published on:
23 Apr 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
