27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कलंक’ का सेट बनाने में बहा था 700 लोगों का खून पसीना, 3 महीने में जाकर बना ‘देवदास’ से भी बड़ा और भव्य सेट

'Kalank' के सेट का मेकिंग वीडियो सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 08, 2019

'कलंक' का सेट बनाने में बहा था 700 लोगों का खून पसीना, 3 महीने में जाकर बना 'देवदास' से भी बड़ा और भव्य सेट

'कलंक' का सेट बनाने में बहा था 700 लोगों का खून पसीना, 3 महीने में जाकर बना 'देवदास' से भी बड़ा और भव्य सेट

kalank Making Video: मल्टीस्टारर फिल्म 'Kalank' जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। हाल में फिल्म के सेट का मेकिंग वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में आलिया ने लिखा, 'प्यार और सुंदरता की एक जादुई दुनिया।'

मेकिंग वीडियो में वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं। इसमें फिल्म के सेट को तैयार करने से लेकर एक-एक चीज के बारे में बताया गया है। क्या आप जानते हैं इसके सेट को 3 महीने में 700 वर्करों ने मिलकर तैयार किया था। वरुण बताते हैं, फिल्म में जो हीरामंडी दिखाई गई है, उसे अफगानिस्तान के मार्केट की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसके अलावा फिल्म के गानों को शूट करने के लिए 500 डांसर और 300 एक्स्ट्रा लोगों को लाया गया था। इसके सेट को भव्य बनाने के लिए कई तरह की लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया था। सेट पर करीब 1000 लोग हमेशा मौजूद रहते थे।







इसके अलावा सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान बताते हैं कि उन्होंने ऐसा सेट पहली बार देखा है और यह 'देवदास' के सेट से भी बड़ा और भव्य है। लाइटिंग के लिए उन्हें करीब 25 लाइनमैन असिस्ट करते थे। इसके अलावा मेकिंग वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है कि इसके सेट पर कई तरह की कलाकृतियों और मूर्तियों का इस्तेमाल किया गया है।

गौरतलब है की यह फिल्म 17 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी वरुण धवन और आलिया भट्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें वरुण- आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।