29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधुरी के डांस ने फैंस की उम्मीदों को किया ‘तबाह’, लोगों ने कहा- माधुरी के कॅरियर का सबसे बुरा डांस

फिल्म 17 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड किरदार में हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
kalank-song-tabah-ho-gaye-madhuri-fans-negative-reaction

kalank-song-tabah-ho-gaye-madhuri-fans-negative-reaction

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार 'कलंक' (Kalank) का एक और सॉन्ग आज रिलीज हो गया। गाने के बोल हैं 'तबाह हो गए' (Tabah Ho Gaye)। इस गाने में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का सोलो डांस देखने को मिल रहा है। काफी समय से लोगों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन रिलीज होते ही इस सॉन्ग को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

जहां एक तरफ माधुरी के डाई हार्ड फैंस इस गाने की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इस गाने की आलोचना भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि माधुरी के डांस को देखकर काफी निराशा होती है। कोरियोग्राफी में बिल्कुल भी दम नहीं है। डांस में कोई भी यादगार स्टेप नहीं है जो फॉलो किया जा सके। गाने के बोल में भी दम नहीं है। वहीं दूसरी तरफ माधुरी अपना जलवा बिखेरने में भी नाकामयाब साबित हुई हैं और ये उनके कॅरियर का अब तक का सबसे बुरा डांस है। हालांकि फिल्म के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रमों में पूरी स्टारकॉस्ट का यह कहना था कि मूवी में माधुरी का लाजवाब डांस है लेकिन फैंस के रिएक्शन इससे एकदम अपोजिट हैं।







बताते चलें कि यह फिल्म 17 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड किरदार में हैं।