19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान, करण जौहर और अक्षय कुमार को इस एक्टर ने बताया खतरा, कहा- इन लोगों ने मुझे खत्म करने का प्लान बना लिया है

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने हाल ही में हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने खुद की जान का खतरा बताया है वो भी बॉलीवुड सेलेब्स को इसका जिम्मेदार बताया है। लोग ये बात सुनकर हैरान हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 14, 2020

Kamaal R Khan tweet viral

Kamaal R Khan tweet viral

नई दिल्ली | बॉलीवुड डायरेक्टर और अभिनेता कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं। जिसके कारण वो कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होते रहते हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड ड्रग्स (Bollywood drugs) को लेकर केआरके ने की सेलेब्स पर निशाना साधा था। वहीं सुशांत केस को लेकर भी उन्होंने कई सितारों पर तंज कसा है। अब केआरके (KRK) ने एक हैरान करने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया है। इसके लिए उन्होंने जिन सितारों पर आरोप लगाया है उसे देखकर हर कोई हैरान है।

Richa Chadda से पायल घोष ने मांगी माफी, एक्ट्रेस ने वापस लिया मानहानि का केस.. आपसी सहमति से सुलझाया अभिनेत्रियों ने मामला

केआरके की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनके ट्वीट अक्सर वायरल भी होते रहते हैं। बॉलीवुड स्टार्स को वो अक्सर निशाने पर लेते रहते हैं। उनपर तंज कसते हैं। उन्हें बुरा-भला भी कह देते हैं और बाद में माफी मांगते हुए भी नजर आते हैं। इस बार कमाल आर खान ने खुद की जिंदगी के बारे में ही बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan) जैसे स्टार्स को अपनी मौत का पहले से ही जिम्मेदार बता दिया है। केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- मैं सभी को बताना चाहता हूं कि अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार करण जौहर, सलमान खान, अक्षय कुमार, आदित्य चोपडा, साजिद नाडियाडवाला होंगे। इन लोगों ने मुझे खत्म करने का प्लान बना लिया है। केआरके ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी, अमित शाह और कुछ न्यूज चैनलों को टैग भी कर दिया है।

केआरके का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स कमाल आर खान का मजाक बना रहे हैं तो उन्हें कंगना रनौत का मेल वर्जन बता रहे हैं। कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि केआरके लाइमलाइट पाने के लिए अक्सर ही ऐसा करते रहते हैं। हालांकि कुछ बॉलीवुड को बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं। बता दें कि केआरके ने अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम को लेकर काफी मजाक बनाया था। वहीं सलमान खान, करण जौहर को लेकर भी वो काफी कुछ बोल चुके हैं।