
महबूबा मुफ्ती- गौतम गंभीर के बीच हुई घमासान, इस एक्टर ने मजे लेते हुए कहा- 2 Rupee डायलॉग आप भी...
बॉलीवुड के सबसे विवादित कलाकार कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ट्विटर पर अपने अनोखे बयानों को लेकर दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। इन दिनों हर तरफ चानुावी माहौल है। कई बड़ी हस्तियां चुनाव को लेकर आपस में बहस करती नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल में कमाल का एक ऐसा ट्वीट सामने आया जिसे देख लोग हैरान रह गए।
इस बार उन्होंने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के ट्वीट को रिट्वीट किया। दरअसल, महबूबा मुफ्ती और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच इन दिनों चुनाव को लेकर बहस चल रही है। इसी के चलते हाल में महबूबा ने उन्हें लताड़ लगाते हुए ब्लॉक कर दिया।
इस दौरान मुफ्ती ने लिखा,' मैं तुम्हें (गौतम गंभीर) ब्लॉक कर रही हूं ताकि तुम 2 रुपए प्रति ट्वीट कर किसी और को न ट्रोल कर सके।' इस पर हाल में कमाल का रिट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा कि ये सिद्ध करता है कि मेरा 2 Rupee डायलॉग पॉलिटीशियन के बीच भी मशहूर है।'
बता दें, मजाक उड़ाते हैं वक्त कमाल कई बार 2 Rupee People यानी कि दो रुपये के आदमी जैसे डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं। कमाल आर खान (Kamaal R Khan) इससे पहले बीजेपी को निशाने पर लेते रहे हैं। कई बार वह अपने ट्वीट्स के कारण दिग्गजों के गुस्से का शिकार भी हो जाते हैं।
Published on:
11 Apr 2019 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
