28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए केआरके, एक्टर का ये ट्वीट बना मुसीबत

खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके अपनी बयानबाजी के चलते कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। मुद्दा कोई भी हो केआरके उसमें कूद ही पड़त हैं। हर रोज ये किसी न किसी पर निशाना साध लेते हैं और टिप्पड़ी करते हैं। अब कमाल राशिद खान को दो साल पुराने एक केस में मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। केआरके के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 30, 2022

kamal rashid khan aka krk arrested by mumbai police at airport

kamal rashid khan aka krk arrested by mumbai police at airport

केआरके अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने 2020 में दिया था जिसके चलते वो मुश्किलों में फंस गए हैं। यह कार्रवाई 2020 के एक विवादित ट्वीट पर की गई है। कमाल पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी।

कमेटी के मेंबर राहुल कनल का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था। आज सुबह 11 बजे कमाल आर खान को बोरिवली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि ऋषि कपूर और इरफान के निधन के बाद केआके ने ये ट्वीट किए थे। -मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता। तब मैंने नाम नहीं लिखे थे क्योंकि लोग मुझे गालियां देते। लेकिन मैं पहले से जानता था कि ऋषि कपूर और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका आने वाला है।

वहीं जब अभिनेता ऋषि कपूर रिलायंस अस्पताल में एडमिट थे तो केआके ने ये ट्वीट किया था। ‘ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि सर ठीक होकर जल्दी वापस आना, निकल मत लेना। क्योंकि दारू की दुकान सिर्फ 2-3 दिन में खुलने ही वाली है।’

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब केआके पर कार्रवाई हुई हो इससे पहले भी वो धरे जा चुके हैं।