दोनों की रिश्तों और विवादों की खबरों ने टीवी से लेकर अखबारों तक खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों के कई ऐसे इमेल भी थे, जो लीक हुए थे, जिनको लेकर उस समय खूब विवाद भी हुआ था. वहीं एक बार फिर ये मुद्दा उछला है. खबरों की माने तो कंगना ने जावेद अख्तर को लेकर कहा है कि 'उन्होंने मुझे ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए धमकाया था'.
बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करेंगी Samantha Ruth Prabhu
Official announcement: Kangana Ranaut in and as #Sita in Sita - the Incarnation. Directed by Alaukik Desai and written by Vijayendra Prasad. pic.twitter.com/5dCv6zhEdT
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) September 14, 2021
कंगना का ये बयान सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर खूब खलबली मची हुई है. खबरों की माने तो जावेद अख्तर ने कंगना रनौत मानहानि केस कर रखा है. बताया जाता है कि साल 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने शिकायत में कहा था 'सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी में उनका नाम घसीटा था, जिसके बाद से ये केस चल रहा है'.
इसी केस को लेकर कंगना हाल में तीसरी बार कोर्ट में पेश हुईं. बता दें कि कंगना को लास्ट टाइम फिल्म 'धाकड़' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके अलावा वो जल्द ही 'टिंकू वेड्स शेरू', 'इमली', 'सीता', 'तेजस' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. साथ ही उनकी लिस्ट में 'तनु वेड्स मनु 3' भी शामिल है.