
Kangana Ranaut
बॉलीवुड में अपने बेबाक बनायों और विवादों के चलते चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रानौत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकी कमाई की है। हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपनी फिल्म की सफलता को लेकर एक सेलिब्रेशन पार्टी रखी। इस मौके पर कंगना ने देश के प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनकर सभी दंग रह गए।
कंगना से सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान मीडिया ने कई सवाल किए। उनसे जब पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, 'परिस्थितियों से निपटने के लिए एकमात्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सक्षम थे। उनके अलावा कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की परिस्थितियों को उन्हें लगता है कि संभाल नहीं पाता।।
वहीं आगे बातचीत में कंगना ने कहा, 'मैं आपको कैसे बताऊं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी क्या बातचीत हुई। मैंने उन्हें पुलवामा आतंकी हमले के बाद की परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए बधाई दी। लोग जान बूझकर कर उनकी निंदा करते हैं। उन्हें अपमानित और नीचा दिखाने का प्रयत्न करते हैं। मेरी यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई।'
Published on:
04 Mar 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
