26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut ने न्यू ईयर पर बच्चों के साथ जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

कंगना रनौत ने बच्चों के साथ किया डांस बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
kangana_ranaut.jpg

Kangana Ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अब नए साल के मौके पर कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बच्चों के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं। कंगना का यह वीडियो उनकी बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है। बच्चों के साथ वह एकदम मस्ती करते हुए डांस करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु का गाना 'कदी साड्डी गली' गाना बज रहा है।

नए साल पर इरफान की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 2020 को सबसे बुरा साल बताना मुश्किल है क्योंकि...

इससे पहले कंगना ने अपनी धाकड़ टीम के लिए एक ब्रंच का आयोजन किया था। उनकी टीम ने छुट्टियों में भी लगातार बिना थके काम किया है। कंगना ने पार्टी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी धाकड़ टीम के लिए ब्रंच का आयोजन कर रही हूं। पूरी टीम ने हॉलिडे सीजन में भी बिना थके काम किया है। घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि 2021 अच्छा गुजरेगा।'

Ranbir Kapoor को नए साल की मिली सौगात, 'एनिमल' नाम की मूवी में मिला लीड रोल

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस रोल के लिए कंगना ने अपना वजन 20 किलो तक बढ़ाया था। हालांकि शूटिंग पूरी होने के बाद कंगना ने वापस से अपना वजन घटा लिया है।