नई दिल्ली। पिछले काफी लंबे समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन कंगना में एक खास बात यह है कि बेशक वह अपने काम में कितना बिजी हों, लेकिन वह अपनी फैमिली के लिए टाइम निकालना बिल्कुल नहीं भूलती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जैसे ही एक्ट्रेस की शूटिंग खत्म हुईं वह तुरंत अपने भाई-भाभी के घर पहुंच गईं। जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह घर का काम करती हुईं नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone को भीड़ में घिरे देख महिला ने की बैग खींचने की कोशिश, वायरल हुई तस्वीरें
After script sessions, edit discussions I ran to my brothers and bhabhi’s house which I am designing and will set it up till midnight now, woman with nine hands is not a myth that’s like every woman ever ❤️ pic.twitter.com/T7aMVvn1dA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2021
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक बुक शेल्फ को सजाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कंगना बड़े ही प्यार से घर चीज़ों को रखती हुईं नज़र आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा है कि "स्क्रिप्ट सेशन और एडिट डिस्कशन के बाद वह फौरन अपने भाई और भाभी के घर पहुंच गई थीं। जिसे वह डिजाइन कर रही हैं। कंगना ने बताया कि वह रात तक सारा काम पूरा कर लेंगी। इसी के साथ कंगना ने महिलाओं के लिए खास बात कहते हुए कहा कि 9 हाथों वाली महिलाओं को लेकर कही गई बात कोई मिथक नहीं है, बल्कि देखा जाए तो हमेशा से ही हर महिला ऐसी ही है। कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।"
10th night shift non stop action, 14 hours shift night rolled in to morning but our chief @RazyGhai be like tum mujhe khoon do main tumhe aazadi dunga..
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 12, 2021
Well I am all yours ..... bring it on #Dhaakad pic.twitter.com/8aswVi7Lce
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही एक नहीं बल्कि दो बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। जिसमें से एक फिल्म हैं 'थलाइवी' ( Thalavi ) और दूसरी फिल्म हैं 'धाकड़' ( Dhaakad ) में दिखाई देंगी। कंगना की फिल्म थलाइवी की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। 23 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज़ होगी।