5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP KI ADALAT जाने से कंगना ने किया था इनकार, लेकिन एक CHALLENGE के कारण फिर मचा बवाल!

AAP KI ADALAT जाने से कंगना ने किया था इनकार, लेकिन एक CHALLENGE के कारण फिर मचा बवाल!

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 02, 2017

kangana ranaut and hrithik roshan

kangana ranaut and hrithik roshan

जैसा की आप सब जानते हैं एक बार फिर कंगना रनौत और ऋतिक रोशन सुर्खियों में आ गए हैं। 2016 में हुए विवाद ने एक बार फिर आग पकड़ ली है। बता दें ये पूरा मामला कंगना रनौत के आप की अदालत में जाने के कारण हुआ है।

हाल में कंगना रनौत फिल्म सिमरन के म्युजिक लॅान्च में पहुंची। बता दें उनकी फिल्म सिमरन का नया गाना सिंगर रहने दे लॅान्च हुआ है। उसी दौरान मीडिया ने एक बार फिर ऋतिक को लेकर कंगना पर सवालों का तीर छोड़ा। लेकिन कंगना ने हर बात का एकदम सफाई से उत्तर दिया।

स्पॅाट बॅाय साइट से इंटरव्यू के दौरान कंगना से जब आप की अदालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की,- ये कारनामा मेरा नहीं मेरे प्रडयूसर का है। मैंने शैलेश जी को बोला था की मुझे कहीं भी भेजो लेकिन आप की अदालत में मत भेजो। लोकिन शैलेश जी ने कहा आप वहां क्यों नहीं जाना चाहती, आप डरती हैं क्या ? तब मेरा खून खोला और अब देखिए क्या तमाशा हो गया।


इसके बाद उनसे पूछा गया की क्या ये सब फिल्म के प्रमोशन का एक तरीका है क्या ?

तो इस पर कंगना ने कहा,- की जब हम शूटिंग करते हैं और अचानक किसी चैट शो में आ जाते हैं तो आप लोग बोलते हैं इसे कोई काम नहीं है क्या और जब हम मूवी के बनने के बाद एसा करते हैं तो आप बोलते हैं ये तो बस फिल्म के प्रमोशन करने का एक तरीका है। तो क्या करें, कैसे जिया जाए ?

इसके बाद कंगना से पूछा गया की क्या करण जौहर और ऋतिक रोशन इतने जरुरी हैं ?

तो कंगना ने कहा,- वो तो मुझसे आदित्य के बारे में भी अभी तक पूछा जाता है। तब तो मैं 16 साल की थी, अब तो में 30 साल की हूं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो मीडिया के सवालों का जवाब देने से कतराते हैं। आप जो पूछेंगे मैं उसका जवाब जरूर दूंगी। इसलिए अगर आप चाहते हैं की मैं शांत हो जाऊं तो आप लोग मुझे बुलाइए ही मत। फिर सब शांत रहेंगे और कोई प्रॅाबल्म नहीं होगी।

अंत में जब उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो कंगना ने बताया की अगर फिल्म सिमरन हिट होती है तो मैं एक ब्रेक लेना चाहूंगी और अपनी शादी के बारे में जरूर सोचूंगी।

ये भी पढ़ें

image