3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut के पिता बोले- वह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, उसने अपने पापा तक को नहीं छोड़ा है

कंगना के पिता ने कहा कि वह जो भी कर रही है बिल्कुल सही कर रही है। उसने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। वह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसी कारण आज पूरा देश उसके साथ है।

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut father supports her

Kangana Ranaut father supports her

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातर बयानबाजी कब शिवसेना के साथ उनकी लड़ाई बदल गई पता ही नहीं चला। शिवसेना के साथ पंगा लेना का नतीजा ये हुआ कि बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया। उसके बाद से ही शिवसेना और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग जारी है। अब हाल ही में एक्ट्रेस के पिता अमरदीप ने बेटी को लेकर अपनी बात कही। उनके मुताबिक कंगना जो भी कर रही हैं वह एकदम सही है।

कंगना के पिता अमरदीप ने कहा कि वह तो अपने पापा तक को नहीं छोड़ती। मुझे स्ट्रगल का मतलब समझाने के लिए उसने हमारे परिवार की प्राइवेट चैट को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इसके बाद उनके पिता ने कहा, जिस तरह से कंगना को समर्थन मिल रहा है मैं समझ सकता हूं कि अब लड़ाई किस चीज की है। लेकिन हर मां-बाप की तरह हमें भी कंगना की सुरक्षा की चिंता होती है। भले ही वह कितनी बड़ी और सक्सेसफुल हो गई है। लेकिन हमें उसकी चिंता होती है। लेकिन अब मैं उसके लिए परेशान नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि उसकी लड़ाई उसके लिए कितनी जरूरी है।

इसके साथ ही कंगना के पिता ने कहा कि वह जो भी कर रही है बिल्कुल सही कर रही है। उसने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। वह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसी कारण आज पूरा देश उसके साथ है। कंगना के पिता के अलावा उनकी मां ने भी बीएमसी की कार्रवाई के बाद शिवसेना पर जमकर निशाना साधा था। कंगना की मां आशा रनौत ने न्यूज चैनल से बात करते हुए शिवसेना पर गुस्सा जाहिर किया था। कंगना ने अपनी मां का वीडियो शेयर करते हुए कहा 'माता जी जैसे बचपन में हमारी क्लास लगाती थी वही क्लास उन्होंने शिव सेना की भी लगादी, यह चण्डी रूप से शिव सेना का तो पता नहीं लेकिन मुझे आज भी बहुत डर लगता है।'

आपको बता दें कि कंगना रनौत और शिवसेना की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। कंगना जहां ट्वीट के जरिए शिवसेना पर निशाना साध रही हैं। तो वहीं शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक्ट्रेस पर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में शिवसेना ने सामना में कंगना का नाम लिए बिना कहा था कि समंदर में रहकर पानी से बैर नहीं करना चाहिए। साथ ही जिनके घर के कांच के हो, वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते वरना मुंबई का उन्हें श्राप लगता है।