6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत को राजपूत होने का मिलेगा बड़ा फायदा, इस जातीय समीकरण से जीत सकती हैं ‘मंडी’ सीट

Kangana Ranaut: कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट (Mandi Seat) से टिकट देकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया है। फिल्मों से पॉलिटिक्स में एंट्री करने जा रहीं कंगना की राहें आसान नहीं हैं क्योंकि यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है। बॉलीवुड में सुपरहिट कंगना यहां अपनी जीत का झंडा गाड़ पाती हैं या नहीं आइए स्टोरी में आगे जानते हैं….

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 25, 2024

Kangana Ranaut Mandi Seat Analysis

Kangana Ranaut Mandi Seat Analysis

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों के बाद अब पॉलिटिक्स में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हो चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2024 में आखिरकार कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है। ये सीट कंगना के लिए खास है क्योंकि एक्ट्रेस का जन्म इसी जगह हुआ था।


मंडी की रहने वाली कंगना रनौत राजपूत समाज से आती हैं। वहीं मंडी में राजपूत समाज के वोटर (Rajput Voters In Mandi Seat) अच्छी खासी तादाद में हैं। इसके अलावा अनुसूचित जातियों के वोटर की संख्या भी ठीक है। ये लोग बीजेपी के समर्थक कहलाते हैं। लिहाजा इससे बीजेपी को चुनाव में फायदा पहुंच सकता है और इस बार मंडी सीट से बीजेपी कांग्रेस को हरा सकती है।

यह भी पढ़ें:
कंगना रनौत की वो 5 फिल्में जिन्होंने दिलाई धाकड़ पहचान, कभी ड्रामा तो कभी बोल्ड अदाओं से लूटी महफिल


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत की कुल संपत्ति (Kangana Ranaut Networth) 90 से 100 करोड़ के आसपास है। एक्ट्रेस के पास मनाली में 30 करोड़ रुपये का एक बड़ा सा बंगला भी है। इसके अलावा मुंबई में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जाती है। कंगना के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।

यह भी पढ़ें:
Bollywood Latest News


हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Elections) की 4 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। मौजूदा समय में मंडी सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में बीजेपी मंडी सीट के लिए दमदार उम्मीदवार की तलाश में थी और अब उन्होंने यहां से कंगना रनौत को टिकट दिया है।