
Kangana Ranaut
24 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। इसके बाद पूरे देश में गरमा-गरमी का माहौल बना हुआ है। इस किसी ने इस हमले के चलते पाकिस्तान की निंदा की। वहीं पाकिस्तानी कलाकरों, सिंगर के साथ काम न करने से लेकर पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज न करने का बड़ा फैसला लिया। यही नहीं पाकिस्तान ने भी भारत की फिल्मों को अपने देश में रिलीज न करने का ऐलान किया। इसी के चलते वहां के कई सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों को हटा दिया गया। लेकिन एक फिल्म है जो अभी तक पाक के सिनेमाघरों में चल रही।
कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' अभी तक पाकिस्तान के अलग-अलग सिनेमाघरों में चल रही है। पुलवामा में हुए हमले के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। यही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी तक को रद्द कर दिया था।
लेकिन जब कंगना की फिल्म पाकिस्तान में चलने की खबर जब से सामने आई है। तब से उनको लेकर सोशल मीडिया पर लोगो उनके बारे में कई तरह की बातें कर रहे हैं। कंगना के राष्ट्रवादी बयानों को एक प्रचार नौटंकी से कम नहीं कहा जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर फिल्म के निर्माताओं और कंगना रनौत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Updated on:
28 Feb 2019 05:01 pm
Published on:
28 Feb 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
