16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना ने अपने ‘लॉक अप’ में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों रिएलिटी शो लॉक अप को होस्ट कर रही हैं। वो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कई बार रिएक्ट भी कर चुकी हैं। इस बारल उन्होंने अपने शो 'लॉक अप' में भी इसका जिक्र किया।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 20, 2022

कंगना ने अपने 'लॉक अप' में 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

कंगना ने अपने 'लॉक अप' में 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। देश में हर कोई इसी फिल्म की चर्चा कर रहा है। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने रियलिटी शो 'लॉकअप' की मेजबानी करते वक्त शो के प्रतियोगियों से फिल्म के बारे में बात की।

कंगना ने अपने इस रियलिटी शो 'लॉक अप' में फिल्म 'द कश्मीर' फाइल्स की तारीफ की है। वो इस फिल्म की तारीफ करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। कंगना ने शो में कहा कि 'यह फिल्मी इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म बन गई है।' ट्विटर पर कंगना रनोट के फैन क्लब ने उनका एक वीडियो शेयर किया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर लॉक अप का एक छोटा सा क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना कहती हैं, "आपको पता है कि इस टाइम पर पूरा देश इस समय किस चीज पर बात कर रहे है।" इस बात पर 'लॉक अप' की एक कंटेस्टेंट पूनम पांडे कहती हैं, "किस चीज की।" फिर कंगना रनोट आगे कहती हैं, "इस टाइम एक फिल्म आई है द कश्मीर फाइल्स करके।"

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम, सीएम ने किया ट्वीट

एक्ट्रेस कंगना ने आगे कहा, "वह आज तक के फिल्मी इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म घोषित हो गई है। उसका जो बिजनेस है बड़ी से बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुका है। उसका जो बजट है मात्र 10 से 15 करोड़ है। और वह पंडितों के नरसंहार पर बनी है। पंडितों का नरसंहार हुआ था इसलिए क्यों वह सिर्फ पंडित हैं।"

कंगना रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म का समर्थन कर रही हैं। इससे पहले, पिछले हफ्ते, अभिनेत्री को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद मुंबई में देर रात थिएटर के बाहर देखा गया था। कंगना ने तब कहा था कि "सब इंडस्ट्री वालों को जो छुपे हैं अपने बिल में चूहों की तरह, उन्हें बाहर निकल के आना चाहिए और फिल्म का प्रचार करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की मांग करने वाले IAS नियाज खान से मिलना चाहते हैं 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री