Tejas Teaser Release: 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं', कंगना के धांसू डायलॉग संग तेजस का दमदार टीजर रिलीज
मुंबईPublished: Oct 02, 2023 11:20:14 am
Tejas Tease Out: कंगना रनौत की नई फिल्म 'तेजस' का टीजर सोमवार गांधी जयंती पर रिलीज किया गया है।


कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 के बाद अगली फिल्म तेजस का धांसू टीजर हुआ रिलीज
Kangana Ranaut New Movie: कंगना रनौत फिल्म चंद्रमुखी के बाद एक और फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने आ रही है उनकी नई फिल्म तेजस जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें वह अपने देश भारत के लिए लड़ती दिखेंगी। वह एक एयरफोर्स पायलट के रोल में फिल्म मे मुख्य भूमिका मे रहेंगी। इसमें कंगना की देशभक्ति से लेकर उनकी भारत को बचाने की लड़ाई दिखाई गई है। फिल्म तेजस का 2 अक्टूबर सोमवार को गांधी जंयती के मौके पर मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है। जो देखते-देखते कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।