31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में ऋतिक से अपने रिलेशनशिप पर किए ये 5 बड़े खुलासे, पढ़ें

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में ऋतिक से अपने रिलेशनशिप पर किए ये 5 बड़े खुलासे, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप....

3 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 03, 2017

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रजत शर्मा की 'आप की अदालत' में सहास और आत्मविश्वास दिखाते हुए अपने जीवन में फेस कर चुकीं विवादों पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने ऋतिक से लेकर आदित्य पंचोली को लेकर कई अहम खुलासे किए। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन से अपने रिलेशनशिप को लेकर नाखुश कंगना रनौत ने अपनी जिंदगी में हुई उथल-पुथल को साझा किया। यहां जानिए कंगना रनौत की 5 सबसे चौंकाने वाली चीजें। जिनका मुकाबला कंगना ने डटकर किया।

1.ऋतिक ने मुझे कहा था कि वह एक साथ होने के बावजूद पब्लिकली हमारे रिलेशनशिप को कभी स्वीकार नहीं करेंगे

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में बताया कि ऋतिक रोशन उनके साथ रहने चाहते थे लेकिन उन्होंने कहा था कि वह कभी भी अपनी वाइफ सुजैन को नहीं छोड़ेंगे। 'जब मैं उनके साथ रिलेशनशिप में थी तो मैं उनकी वास्तवीकता जानती थीं। ऐसा नहीं था कि मुझे मुर्ख बनाया गया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह पब्लिकली मुझे कभी स्वीकार नहीं करेंगे और कभी अपनी वाइफ सुजैन को नहीं छोड़ेंगे। इसलिए, मैंने उन्हें कहा था कि वह मुझे छोड़ दे, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहता थे। इसी के चलते मैं उनके साथ कृृष-3 नहीं करना चाहती थीं। क्योंकि वह मेरे साथ शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए मैं उनके साथ कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन मेरी मजबूरी ये थी कि मैं 4 महीने पहले ही कृष-3 साइन कर चुकी थीं।'

2. सुजैन के छोड़ने के बाद, ऋतिक ने हमारे रिश्ते को सार्वजनिक करने का निर्णय किया
'कंगना ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि सुजैन उन्हें छोड़ देगी। लेकिन जब सुजैन ने उन्हें छोड़ दिया तो मुझे लगता है वह परेशान हो गया था। तब एक दिन ऋतिक ने मुझसे बात करते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि हम भवष्यि में एक साथ रहेंगे। उन्होंने कहा था कि मेरा तलाक अक्टूबर—नवंबर में फाइनल हो जाएगा। इसके बाद हम हमारे रिलेशनशिप को पब्लिकली कर देंगे। मैं इस बात को लेकर चिंतित थी। मैंने भी उन्हें कहा कि आप पहले ही ऐसे दौर से गुजर चुके हो तो ऐसे आपको सही सोच समझकर ही फैसला लेना चाहिए। कंगना ने कहा—लेकिन वह ढृढ़ था।'

3. 2014 की शुरूआत में ऋतिक मुझसे अलग हो चुका था, लेकिन 'क्वीन' रिलीज होने के बाद वह वापस आ गया
'कंगना ने कहा कि 2014 की शुरूआत में ऋतिक रोशन मुझसे अलग हो चुका था, लेकिन जैसे 'क्वीन'रिलीज हुई तो वह मेरे जिंदगी में वापस आ गया। एक दिन ऋतिक रोशन ने माफी मांगते हुए मुझसे रिलेशनशिप पर पूर्नविचार करने को कहा। उस समय वह मनाली में एक एक्ट्रेस के साथ शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान उनके अफेयर्स की अफवाहें भी उड़ी थी। तब मैंने उनसे कहा था कि आप मुझे वेलेनटाइन डे पर नहीं बुला सकते थे। तब ऋतिक ने जवाब दिया—मैं तुम्हे वेलेनटाइन डे पर क्यू बुलाउ? हमारे बीच कुछ भी नहीं है। मैं आशा करता हूं कि आपने हमारे बारे में किसी को कुछ नहीं बताया होगा। तो मैंने कहा था कि मैंने अपनी मां—बहन को इस बारे में बता दिया है। तो उन्होंने कहा कि मुझे भूल जाओ। जो कुछ हुआ उसे खत्म करो और इसके कुछ हफ्तो बाद 'क्वीन' रिलीज हुई। तो उन्होंने मुझे वापस बुलाया और मुझसे माफी मांगी और कहा कि मुझे तुम्हारे पर गर्व है मुझे माफ कर दो। इसके बाद फिर हम करण जौहर की पार्टी में मिले और मैं उनके पास गई और हमारे रिलेशनशिप के भविष्य में बारे में बात की। तब उन्होंने कहा कि सफलता मेरे सिर चढ़ गई है।'

4. एक लेखक की एक्टर पत्नी ने कहा-इस इश्यू को उछालने पर एक मुझे एक दिन शर्म से मरना पड़ेेगा
'कंगना रनौत ने कहा कि एक दिन एक लेखक की एक्टर पत्नी ने मुझे कहा कि आप ऋतिक रोशन इश्यू को इतना ना उछाले। वो बहुत ही पॉवरफुल लोग है एक दिन तुम शर्म के मारे मर जाओगी।'

5. जब उनसे प्यार करती थीं तो डरती थी अब नहीं
लगभग एक घंटे लंब चले इंटरव्यू के दौरान एक पॉइंट ऐसा आया जब कंगना ने दो मेल करने की बात स्वीकार की। कंगना ने कहा कि उस समय मैंने करीब से मौत का अनुभव किया जब मैंने अखबारों और समाचार वेबसाइट पर अपने द्वारा लिखी कविताओं को देखा। उस समय मैं न्यूयॉर्क में थी और मैं सचमुच में ऋतिक को प्यार करती थीं और मैंने कुछ मेल उन्हें लिखे थे। जब आप किसी से प्यार करते हैं और ऐसी कुछ सीक्रेट चीजें आम होते देखना एक मौत की तरह ही था। क्योंकि दो लोगों के बीच हुई सीक्रेट बातों का लोग मजाक उड़ाते हैं। वह समय हर तरह से मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण दौर रहा है।

ये भी पढ़ें

image