
कंगना रनौत
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन ने अपने सामने खड़े डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया। इस चुनाव का मुकाबला काफी संघर्षमय रहा। इस पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, जो बाइडेन एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46 राष्ट्रपति रहेंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए जो जीत के लिए जरूरी थे। जो बाइडेन की जीत पर बालीवुड से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं।ऐसे में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एक ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कंगना रनौत ने लिखा, "गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं, जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है। इतनी सारी दवाईयां जो उनमें इंजेक्ट की गई है, तो वह 1 साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। यह साफ है कमला हैरिस ही शो को आगे चलाएंगी ।जब एक महिला उठती है तो वह दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है, इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें।"
Published on:
08 Nov 2020 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
