scriptकंगना ने ‘तांडव’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर साधा निशाना, बोलीं- है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की? | Kangana Ranaut reaction on Tandav makers apology statement | Patrika News

कंगना ने ‘तांडव’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर साधा निशाना, बोलीं- है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2021 10:03:29 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कंगना ने तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर साधा निशाना
अली अब्बास जफर से पूछा कि है अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की

kangana_ranaut_tweet_1.jpg

Kangana Ranaut tweet

नई दिल्ली: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीरीज पर भगवान शिव और राम का अपमान करने का आरोप लग रहा है। इसमें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। विरोध को देखते हुए सरकार भी हरकत में दिखी। सूचना व प्रसारण मंत्रालय में एक बैठक हुई जिसके बाद तांडव सीरीज के मेकर्स को निर्देश दिए गए।
ताडंव का विरोध करने वालों में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है। वह इसका लगातार विरोध कर रहे हैं और इसे हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। अब जब ‘तंडाव’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है तो इस पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- ‘अली अब्बास जफर जी- कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिए, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।’
‘धाकड़’ गर्ल Kangana Ranaut ने बताया क्यों बुरा है नाइट शिफ्ट में काम करना?

https://twitter.com/aliabbaszafar?ref_src=twsrc%5Etfw
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें न सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?’
एक्टर गुरमीत चौधरी ने ‘राम मंदिर’ निर्माण में योगदान की कही बात, परिवार के साथ जाएंगे अयोध्या

इससे पहले भी कंगना ने ट्वीट कर कहा, ग़द्दारी और वफ़ादारी ख़ून में भी होती है, ‘मुझे खुशी है कि मैं अंदर उन योद्धाओं का खून है जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे। अगर मैं हिंदू न होती तो भी मैं राष्ट्रवादी होना ही चुनती। हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद।’ बता दें कि तांडव के मेकर्स ने माफी मांगते हुए कहा कि वह किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहते थे। वेब सीरीज में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना उनका उद्देश्य नहीं था। अगर किसी की भावना आहत हुई है तो वो माफी मांगते हैं। इसके साथ ही कहा गया कि तांडव वेब सीरीज पूरी तरह फिक्शन है। इसका किसी से भी कोई संबंध नहीं है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351151972938899457?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो