9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Kerala Story पर Kangana Ranaut के तीखे बोल- ‘आप भी आतंकी हैं, अगर…’

Kangana Ranaut on The Kerala Story: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही फिल्म का नाम गूंज रहा है और वो है सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरल स्टोरी'। फिल्म रिलीज होने के बाद भी विवाद थम नहीं रहा है। राजनेताओं से लेकर अभिनेता तक इसपर अपना पक्ष रख रहे हैं। अब इसपर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 06, 2023

 The Kerala Story

The Kerala Story

Kangana Ranaut on The Kerala Story: तमाम विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही ये राजनीतिक पचड़ो में फंस गई थी, लेकिन अब फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर गई है और फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया, जिसपर खूब बवाल मचा। फिल्म रिलीज जरूर हो गई है, लेकिन इसपर विवाद नहीं थम रहा है।

हर रोज नेता से लेकर अभिनेता तक इसपर बयानबाजी कर रहा है अब इस विवाद में बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत कूद पड़ी हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर अपना पक्ष रखा है। कंगना ने उन लोगों की आलोचना की है जिन्होंने फिल्म के खिलाफ बोला है।

एक इवेंट के दौरान कंगना रणौत से इसपर चल रहे विवाद पर उनके विचार पूछे गए। तो उन्होंने कहा, 'देखिए मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह किसी को भी इस फिल्म में ISIS के अलावा और कुछ बुरा नहीं लग रहा है न?'

यह भी पढ़ें- अनलकी हैं सलमान के लिए लम्बे बाल!

कंगना ने आगे कहा, 'अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था ऐसी बात कर रही है तो वह सही कह रहे हैं। ISIS एक आतंकी संगठन है और ऐसा नहीं है कि सिर्फ मैं उनको आतंकी कह रही हूं। हमारे देश, गृह मंत्रालय और अन्य देशों ने भी उनको ऐसा ही कहा है। अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकवादी संगठन नहीं है तो जाहिर सी बात है कि फिर आप भी आतंकवादी हैं।'

कंगना यही नहीं रुकीं उन्होंने कहा 'अगर आप सोचते हैं एक आतंकवादी संगठन, आतंकवादी नहीं है, जबकि उसको कानूनी और नैतिक रूप से आतंकवादी घोषित कर दिया गया है तो फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या हैं। जिसके बारे में आपको पहले सोचना चाहिए आप जीवन में कहां खड़े हैं?'

कंगना रनौत ने ये भी कहा, 'मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सोच रहे हैं कि ये (फिल्म) उन पर हमला कर रही है, ना कि ISIS पर। अगर आपको लगता है कि ये आप पर हमला कर रही है तो आप आतंकवादी हैं। मैंने कुछ नहीं कहा भाई, ये सिंपल मैथ्स है।'

द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया, जिसपर खूब बवाल मचा। इसके बाद हाईकोर्ट में 5 याचिकाएं दाखिल की गई थीं।

हालांकि फिल्म निर्माता ने कोर्ट को भरोसा दिया है कि 'केरल की 32,000 से अधिक महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा' करने वाले विवादास्पद टीजर सोशल मीडिया से हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Welcome 3 से बाहर हुईं Katrina Kaif !