scriptKangana Ranaut Reacts to Priyanka Chopra’s Statement on Why She Left Bollywood, says 'everyone knows Karan Johar bullied and banned her' | प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताई तो सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा- करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था... | Patrika News

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताई तो सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा- करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था...

Published: Mar 28, 2023 12:29:18 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Kangana Ranaut Alleges Karan Johar Banned Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने सालों बाद बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड जाने के अपने फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें कॉर्नर कर दिया गया था, गुट था इसलिए हॉलीवुड गईं। वहीं, दूसरी तरफ कंगना ने सपोर्ट करते हुए कहा है कि करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को बैन कर दिया था।

Kangana Ranaut Reacts to Priyanka Chopra’s Statement on Why She Left Bollywood, says 'everyone knows Karan Johar bullied and banned her'
Kangana Ranaut Reacts to Priyanka Chopra’s Statement on Why She Left Bollywood, says 'everyone knows Karan Johar bullied and banned her'
Kangana Ranaut Alleges Karan Johar Banned Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। प्रियंका इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसों में से एक हैं और उन्होंने अपने शो और फिल्मों के साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी एक मजबूत छाप छोड़ी है। मगर हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा किया वह करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड इसलिए गईं क्योंकि यहां उन्हें कॉर्नर कर दिया गया था और पॉलिटिक्स की जा रही थी। प्रियंका के इस बयान पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। प्रियंका के बयान के बाद कंगना ने इंडस्ट्री का माहौल बिगाड़ने का जिम्मेदार करण जौहर को ठहराया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.